निर्मला सीतारमण-“राजन को नहीं कहना चाहिए था ‘अन्धो में काना राजा’…”

Nirmala-Sitharaman_5715d32c57cd0एजेंसी/वॉशिंगटन : भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यस्था के रूप में देखा जा रहा है. और इस बात को विश्वभर में माना जा रहा है. गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था ने पिछले कुछ सालो के दौरान काफी अच्छी गति हासिल की है. इसको देखते हुए हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यह कहा था कि यह मामला “अंधों में काना राजा” जैसा दिखाई दे रहा है. राजन के इस बयान को लेकर अब केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा है कि राजन को भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में “अंधों में काना राजा” जैसी बातें नहीं करना चाहिए. वे इस बात को बताने के लिए कुछ और शब्द का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन उनके इन शब्दों से मैं खुश नहीं हूँ. गौरतलब है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी कमजोरी का सामना कर रही है लेकिन इसके बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.

मामले में ही यह भी देखने को मिला है कि आईएमएफ के साथ ही कई अन्य संस्थानों के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को आर्थिक वृद्धि के लिहाज से “चमकते बिंदुओं में से एक’” बताया गया है. बता दे कि गवर्नर रघुराम राजन के द्वारा भी देश की अर्थव्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है.

LIVE TV