सिंगर के बॉडी पार्ट को लेकर ‘एक्स-फैक्टर’ के जज ने किया भद्दा कमेंट

निकोल शेरजिंगरलॉस एंजेलिस : हॉलीवुड फेमस सिंगर निकोल शेरजिंगर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

निकोल अक्सर अपने रिलेशनशिप और बेबाक बयानबाजी की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं.

लेकिन इस बार ये मामला उनके बॉडी पार्ट से जुड़ा हुआ है.

टीवी शो के जज ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें; ‘डोंगरी का राजा’ की टीम ने की सपा सुप्रीमो से मुलाकात

निकोल शेरजिंगर का बॉडी पार्ट

दरअसल ‘एक्स-फैक्टर’ के जज लुईस वॉल्श ने निकोल के ब्रेस्ट को लेकर कॉमेडी शो ‘सेलेब्रेटी जूस’ में एक कमेंट किया. उन्होंने कहा कि कॉमेडी निकोल ने अपने ब्रेस्ट के साथ कुछ ऐसा किया है, जिसे वह हमेशा नकारती आई हैं.

यह भी पढ़ें;  हॉलीवुड की फेमस जगह पर हुमा ने की शूटिंग

इस कॉमेडी शो पर सभी सेलिब्रिटी एक गेम खेल रहे थे, जिसमें  सेलिब्रिटी अपने सीक्रेट्स के बारे में बता रहे थे. तभी वहां मौजूद एक सेलिब्रिटी ने निकोल के ब्रेस्ट को लेकर कुछ कह दिया. उसके बाद लुईस ने भी कमेंट किया.

उन्होंने कहा, ‘हां, वह नए ब्रेस्ट हैं. निकोल के पास नए ब्रेस्ट आ गए हैं. उनके ऐसा कहने के बाद माहौल में अजीब-सा सन्नाटा छा गया. सभी के यह सुननें के बाद होश उड़ गए.

ये पहला मौका नहीं है जब निकोल को इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कई बार उनके बॉडी पार्ट का मजाक उड़ाया जा चुका है. अभी तक निकोल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

LIVE TV