‘डोंगरी का राजा’ की टीम ने की सपा सुप्रीमो से मुलाकात

डोंगरी का राजालखनऊ| रोनित रॉय अभिनीत फिल्म डोंगरी का राजा की टीम ने यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें; हॉलीवुड की फेमस जगह पर हुमा ने की शूटिंग

रॉनित ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,”‘डोंगरी का राजा’ की टीम मुलायम सिंह जी, शिवपाल सिंह जी और छोटी बहुरानी अपर्णा जी के साथ। आपके समय और खातिरदारी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”

यह भी पढ़ें; लंबे समय बाद आदित्य को मिला रोल, कह दी दिल की बात

डोंगरी का राजा की टीम

तस्वीर में राजनीतिज्ञों के साथ रॉनित और अश्मित पटेल सहित फिल्म की पूरी टीम है।

रॉनित ने एक दूसरी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह मुलायम सिंह यादव के साथ नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,” सरल, विनम्र और मजाकिया अंदाज वाले व्यक्ति। आपके समय के लिए धन्यवाद।”

हादी अली अब्रार द्वारा निर्देशित ‘डोंगरी का राजा’ 11 नवंबर को रिलीज होगी।

Great meeting the man himself! #simple #humble #greatsenseofhumor . Thank you for your time Sir

A photo posted by Ronit Roy (@ronitboseroy) on Nov 6, 2016 at 2:41am PST

LIVE TV