नवंबर 2018 से गायब पूजा जोशी को मसूरी पुलिस ने पंजाब से किया बरामद

रिपोर्ट- सुनील सोनकर 

मसूरी। मसूरी में नवंबर 2018 से रहस्यमय तरीके से गायब पूजा जोशी को मसूरी पुलिस द्वारा पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया गया है मसूरी पुलिस एस आई सूरज कंडारी के नेतृत्व में टीम द्वारा पूजा जोशी को पंजाब से मसूरी कोतवाली लाया गया ।

पूजा जोशी

जहां देहरादून न्यायालय के समक्ष 164 के बयान के लिए ले जाया गया मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि नवंबर 2018 में पूजा जोशी की बहन किरण जोशी द्वारा पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी इस पर पुलिस लगातार काम कर रही थी कोई कार्रवाई के दौरान पुलिस को पूजा जोशी को लेकर कई सुराग मिले परंतु पूजा जोशी को वह बरामद नहीं कर पाए ऐसे में पूजा जोशी के द्वारा अपनी मां के फोन पर फोन किया गया जिसके आधार पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा जोशी को गुरूद्वारा फतेहगंढ पंजाब से बरामद कर लिया उन्होंने कहा कि पूजा जोशी के 164 के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

10 सालों से अधर में लटका हाइवे का काम, जाम की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी

बताया गया कि युवती यहाँ एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ती थी जो अचानक घर से भाग गई थी।
गुरूद्वारा फतेहगंढ सेवादार श्रीमति राजेश ने बताया कि युवती उन्हें करीब सात माह पहली मिली थी और तब से गुरूद्वारा फतेहगढ व गुरूद्वारा में सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बीच पूजा ने मसूरी अपने घर फोन किया जिसके आधार पर पुलिस ने फतेहगढ से युवती को बरामद कर लिया है।

 

LIVE TV