धारा 370 ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर बीजेपी सरकार ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटा गया है।

जम्मू कश्मीर संबंधित गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश सांविधिक संकल्प एवं विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के जुगल किशोर शर्मा ने यह आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं। इसको ऐतिहासिक’’ करार देते हुए मंगलवार को जोर दिया कि अनुच्छेद 370 ने राज्य को सिर्फ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच दूरियां बढ़ाईं और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को जन्म दिया।’’शर्मा ने कहा कि राज्य को बहुत सारे पैसे दिए गए लेकिन राज्य के कुछ परिवारों तक ही रह गया।उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को वहां से भागना पड़ा और आज तक उनके साथ न्याय नहीं हुआ। उनको आप कुछ भी नहीं दे दें, लेकिन जन्मभूमि से अलग होकर रहने कमी की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती। उनका पुनर्वास जरूरी है।

भाजपा सांसद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार इतिहास रचा जा रहा है उससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदयाल का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधेयक पारित होने के बाद राज्य में कारखाने लग सकेंगे और विकास होगा।

अब Flipkart पर आप फ्री में देख सकेगे वीडियो, फिल्म और वेब सीरीज , जाने कैसे…

शर्मा ने कहा कि कश्मीर के संबंध में कुछ लोग संस्कृति की दुहाई देते हैं, वह उनसे पूछना चाहते हैं कि जब राज्य की बेटी का विवाह किसी अन्य प्रांत में होता है, तब उसके अधिकार चले जाते हैं । यह कैसी बात है ।

LIVE TV