“धरा गया सांसद प्रतिनिधि”
मुज़फ्फरनगर |थाना चरथावल में किसी मामले में सिफारिस करने पहुँचे दिल्ली के युवक ने अपने आप को सांसद का प्रतिनिधि बता कर किया पुलिस पर रोब ग़ालिब।
पुलिस और वहाँ मौजूद लोगो ने युवक को बहुत समझाया। लेकिन युवक नही रुका और उस ने थाने के एक दरोग़ा के साथ जमकर की अभद्रता । और सभी को देख लेने की दी धमकी। पुलिस ने युवक का किया चालान।