धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें पर्स या बैग, धन में होगी बरकत
इस बार धनतेरस बहुत ही अच्छे योग, ग्रह,नक्षत्रों के साथ आया है. इस दिन लोग चांदी के बर्तन और भी बहुत सारी चीजें खरीदतें हैं. अगर आप भी धनतेरस की शॉपिंग करने जा रहे हैं तो इस इस धनतेरस पर्स या हैंड बैग लेना न भूलें. अगर आज के दिन पर्स या हैंड बैग लेते हैं तो दोगुना लाभ होगा. आज हम पर्स से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिससे पर्स या हैंड बैग हमेशा पैसों से भरा रहेगा और आपकी पैसों से भरी परेशानी दूर हो जाएगी.
धनतेरस के दिन किसी से उधार न लें. इस धनतेरस पुराना फटा पर्स बदल दें और नया पर्स या बैग खरीदें. इसमें क्रिस्टल, श्री यंत्र, गोमती चक्र, कौड़ी, हल्दी की गांठ, पिरामिड, लाल रंग का कपड़ा, लाल लिफाफे में अपनी कोई भी विश लिख कर लें.
मेष- इस राशि वालों को लाल,पीला,नारंगी,या भूरे रंग की पर्स रखनी चाहिए.
वृष- इस राशि के वाले लोगों को सफेद,सिल्वर,गोल्डन,आसमानी रंग की पर्स रखना चाहिए.
मिथुन- इस राशि वाले लोगों को हरे रंग की पर्स या बैग रखना चाहिए.
कर्क- इस राशि वाले लोगों को आसमानी,गोल्डन सिल्वर या सफेद रंग की पर्स रखनी चाहिए.
सिंह- इस राशि वालों को नारंगी,पीला, भूरा या लाल रंग की पर्स रखनी चाहिए.
कन्या- इस राशि वाले लोगों को हरे रंग की पर्स को रखना चाहिए.
तुला- इस राशि वाले लोगों को गोल्डन,आसमानी,सिल्वर या सफेद की पर्स रखनी चाहिए.
वृश्चिक- इस राशि वालों को पीला,लाल,भूरा या नारंगी रंग की पर्स रखना चाहिए.
धनु- इस राशि वालों को भूरा,नारंगी पीला या लाल रंग की पर्स रखनी चाहिए.
मकर- इस राशि वाले लोगों को नीले,काले,और ग्रे कलर की पर्स रखनी चाहिए.
कुंभ- इस राशि वाले लोगों को काले,नीले और ग्रे कलर का हैंड बैग रखना चाहिए.
मीन- इस राशि वाले लोगों को हरा और सफेद रंग की पर्स रखनी चाहिए.
पर्स में रखें ये चीजें
पर्स में सिक्के और नोट दोनों ही अलग-अलग स्थानों पर रखने चाहिए और पर्स में मृत व्यक्तियों के चित्र नही रखना चाहिए.
पर्स में संत-महात्मा के चित्र रखा जा सकता है.
पर्स में किसी भी प्रकार के बिल या भुगतान से संबंधित कागज नहीं रखने चाहिए.
अपने पर्स में एक लाल रंग का लिफाफा रखें. इसमें आप अपनी कोई भी मनोकामना एक कागज में लिख कर रख सकते हैं. वह मनोकामना जल्द ही पूरी होगी.
लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर रखें.
बैग में शीशा और छोटा चाकू जरुर रखें.
बैग में रुपए पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें.
चाबी छल्ले में डाल कर रखें. इस छल्ले में लाफिंग बुद्धा या अन्य कोई फेंगशुई का प्रतीक लगाकर रखें तो अच्छा होता है.
पर्स में किसी भी प्रकार का पिरामिड रखें.
रात में सोते समय पर्स को कभी भी सिर के नीचे न रखें और पर्स को हमेशा अलमारी में रखें.
पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर नही रखना चाहिए.
पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट नही रखना चाहिए इससे विवाद बढ़ता है.
अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांध कर छुपा कर रखने से बेवजह धन नहीं खर्च होता है.