देश भर में सजी बाल गोपाल जन्मोत्सव की झांकियां , कहीं कल तो कहीं आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव…

भारतवर्ष में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो – शोरो से हैं। वहीं देखा जाये तो कहीं आज तो कहीं कल श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाया जायेगा। बतादें की अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र की चर्चा के बीच नगर में कान्हा शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन जन्मेंगे।

 

 

देखा जाये तो तैयारियों के बीच नगर में पुलिस लाइन, खाटू श्याम धाम, ठाकुरद्वारों झांकियों की सजावट बृहस्पतिवार रात तक अंतिम चरण में रहीं। बाजारों में लोग कान्हा केसजावटी वस्त्र, झूले, लड्डू गोपाल खरीदने को बाजारों में जुटे रहे। डालीगंज मानस मंदिर में शुक्रवार को उत्सव मनेगा तो माधव मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुई। खाटूश्याम धाम, इस्कान शहीद पथ मंदिर में शनिवार दोपहर 12 बजे से दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत होगी। गणेशगंज में डिजिटल झांकी 24 से दिखेगी।

ग्रीन हील हैबिटेट्स की एक राष्ट्रीय कार्यशाला का किया गया आयोजन, जानें क्या है इसका फायदा

वहीं शुक्रवार की रात अष्टमी तिथि के साथ मिल रहे रोहिणी नक्षत्र के संयोग केचलते ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इसी दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना उत्तम रहेगा। गोमतीनगर निवासी आचार्य प्रदीप ने बताया कि 22 अगस्त की देर रात 3:15 बजे केबाद से अष्टमी का मान शुरू हो जायेगा, जो कि 23 अगस्त की देर रात 3:18 बजे तक रहेगा। शुक्रवार की आधी रात को अष्टमी तिथि केसाथ रोहिणी नक्षत्र भी मिलेगा, इसीलिए जयंती योग में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना श्रेयस्कर है।

जानिए पूजा की विधि –

– जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि में शंख ध्वनि के साथ श्रीकृष्ण प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए।
– नंद गोपाल या लड्डू गोपाल को पंचगव्य (दूध, दही, घी, जल और मधु) से स्नान कराने के बाद उन्हें पालने में विराजें।
– नए कपड़े व आभूषणों से शृंगार कर पुष्प, अक्षत, रोली, चंदन और पंचजीरी नैवैद्य का भोग लगाएं।
– जन्मोत्सव के समय नाल वाले खीरे को अर्पित कर गोपाल का कीर्तन करें।
– भगवान श्री कृष्ण के मंत्र जप या स्रोत का पाठ करें, कपूर से आरती करें और जाने अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा प्रार्थना करें।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मित्तल परिवार के भक्तों की ओर से डिजिटल झांकी शनिवार से शुरू होगी। झांकी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद अखंड भारत का जश्न दिखेगा तो कश्मीर की पहाड़ियों के बीच तिरंगा भी फहराता दिखेगा। संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि राधा कृष्ण का झूला और क्षीर सागर में शेषनाग पर लेटे भगवान विष्णु दिखेंगे, 20 फुट ऊंचा शिवलिंग दिखेगा।

इसके अलावा झांकियों में भगवान कृष्ण के जन्म की झांकी के बाद 25 अगस्त को माखन चोरी, 26 को वकासुर वध, 27 को कृष्ण का मनिहारी रूप, 28 को गोवर्धन लीला और 29 को महारास की झांकी दिखाई जायेगी। नृत्य, गायन प्रतियोगिता के अलावा 29 अगस्त को छठी उत्सव में मुम्बई के कलाकार प्रस्तुति देंगे।

दरअसल लखनऊ में स्थित बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज में श्री राधा माधव सेवा संस्थान की ओर से बृहस्पतिवार को झांकी प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सिंह ने बताया कि राधिका ग्रुप में शामिल श्वेता मिश्रा, सुषमा, शक्ति द्विवेदी, नैना प्रजापति की टीम अव्वल रही।

 

LIVE TV