ग्रीन हील हैबिटेट्स की एक राष्ट्रीय कार्यशाला का किया गया आयोजन, जानें क्या है इसका फायदा

रिपोर्ट – विनीत त्यागी

रुड़की – उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आपदा से बचने के लिए कैसे विकास को आगे बढाया जाए इसके लिए आईआईटी रुड़की में ग्रीन हील हैबिटेट्स की एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड

इस मौके पर उत्तराखंड  के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख  सचिव आनन्द वर्धन ने कहा कि पहाड़ों के विकास में आईआईटी अच्छा योगदान दे सकते हैं ।

पहाड़ों में पानी और घर का निर्माण करना  आज भी एक भारी चुनोती है।

हरिद्वार की खस्ताहाल सड़कों पर डीएम ने जताई नाराजगी, एसएसपी ने कही यह बात

जिसके लिए आईआईटी रुड़की को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि  पहाड़ पर लगातार आपदा और हादसों से लगातार लोग चिंतित है  लेकिन वहां का विकास कैसे हो वहां के लोग किस तरह से निर्माण कर सकें इसके लिए आईआई\टी के वैज्ञनिकों को अपने सुझाव देने होंगे।

 

LIVE TV