दुकानदार मस्त किसान त्रस्त

download (25)एजेन्सी/मैगलगंज खीरी – एक ओर जहां सरकार खुशहाल किसान सम्पन किसान जैसे अनेको नारो जैसे ही बात कहती है | वही इसके विपरीत कस्बा मैगलगंज , महोली मे चंद गिने चुने खाद दवा व्यापारी अनेको ब्रांडेड कंपनीयो की नकली दवा व  नकली खाद  को असली बना कर पूरे दामो मे बेच कर किसानो को चुना लगा रहे है |   वही किसानो की माने तो डूपोंड़ कंपनी की कोरजीन नाम की दवा की किसानो से कुछ दुकानदार खाली बोतल 300 से 400 रुपयो मे खरीदते है और फिर उसी बोतल मे कुछ व्यापारियो के द्वारा दोबारा पैक कर 1800 से 1900 मे किसानो को बेच दी जाती है |  कइ दुकान दार रिजेंट की पैकिग घर पर ही कर बेचते है डीएपी व एनपीके की   नकल मैगलगंज में खुले आम बिक्री की जा रही है  जब भगवान  मार किसान झेल ही रहे है  तो पेस्टी साइड से तो कुछ ठीक समान मिल जा ये जिससे किसान आराम की सास ले सके  लेकिन इन दुकान दारो पर विभगीय अधिकारी भी शान्ती का तमसा देख रहे है  अगर सूत्रो की बात मानी जाये तो विभागी अधिकारी   मोटी कमाई  लेते है किसान की  फ़सल विमारी की शिकारी होती जा रही है   अगर इस बिषय पर  उच्च अधिकारी   नही चेते तो किसानो   का ग्राफ़   निचे जा सकता है|

LIVE TV