दिल्ली में इस वजह से 5 घंटे तक रोकनी पड़ी मेट्रो

दिल्ली के कालिंदी कुंज में शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन के कुछ स्टेशनों के बीच सेवाएं बाधित हो गईं जो लगभग 5 घंटे बाद जाकर बहाल हो सकीं। आगे देखिए आग की भयावह तस्वीरें और पढ़िए क्या है पूरा मामला…

मेट्रो

राजधानी दिल्ली के कालिंदीकुंज इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह पुरानी फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद 17 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग ने विकराल रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मची नास्ता लूटने की होड़ ,कार्यक्रम में आये योग गुरु का मोबाइल भी चोरी 

कालिंदीकुंज में फर्नीचर मार्केट में आग लगने के चलते मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई। शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा 5 घंटे तक ठप रही।

जब आग पूरी तरह से बुझा ली गई और मेट्रो के अधिकारी व प्रशासन इस बात से संतुष्ट हो गए कि अब मेट्रो के आवागमन से कोई खतरा नहीं है, तब जाकर डीएमआरसी ने लगभग 5 घंटे बाद मजेंटा लाइन पर सेवाएं बहाल कीं।

गौरतलब है कि डीएमआरसी ने सुबह करीब 10.30 बजे ट्वीट कर जानकारी दी कि अब बॉटेनिकल गार्डन और जसोला विहार शाहीन बाग स्टेशन के बीच की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

बॉलीवुड में पहली बार साथ नज़र आएंगे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, पद्मावत फिल्म की ये एक्ट्रेस बनेगी हिस्सा

आग लगने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

पुलिस इस मामले में जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं मजेंटा लाइन की सेवाएं ठप होने से पीक आवर में मेट्रो यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने जाने वालों को दूसरे साधनों का प्रयोग करना पड़ा।

LIVE TV