दिलीप कुमार की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

dilip-kumar_5711b81c4c6e9एजेंसी/मुंबई : मशहूर सुपर स्टार अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उम्र काफी दिनों से स्वास्थ्य संबंधीं दिक्क्तों का सामना कर रहे हैं . दिलीप कुमार के परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे दिलीप साहब को लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

परिजन ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से उनकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रूटीन चेकअप के लिए वह कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो मौजूद हैं. 

दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वह ICU से बाहर शिफ्ट किए जा चुके हैं. उनकी सेहत की नियमित निगरानी जारी है. उम्र बढ़ने के बाद ऐसी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. दिलीप साहब जल्द ही बेहतर होकर घर वापस जा सकेंगे.

दिलीप कुमारके शुभ चिंतक उनका हलचल जानने अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. हालांकि डॉक्टरों ने हिलहल मिलने जुलने वालों को दूर रहने को कहा है.

LIVE TV