
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद : आये दिन हुई वारदातों से सारा समाज और जनता डरी रहती है कि कहीं कब वो भी किसी वारदात का शिकार हो जायेंगे । लेकिन पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है यह तो राम ही जानें । ऐसी ही एक और वारदात हुई वो भी दिनदहाड़े ।
यह वारदात थी लूट की। इस वारदात में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया और व्यापारी पर गोलियां भी चलाई गई हैं।
दरअसल, यह मामला लोनी इलाके का है जहां पर परचून व्यापारी मुकेश अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी दो लड़के पैदल आए और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद दुकान में रखे हुए ढाई लाख रूपय लूटकर वो दोनों बदमाश फरार हो गए। इससे पहले कि पुलिस पहुंच पाती दोनों बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। और पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं लग सका ।
लोनी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। कारोबारी को जाते समय बदमाशों ने पिस्टल की बट से घायल भी कर दिया।
अब तक बदमाशों का सुराग पुलिस के पास नहीं है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस कि इतनी चौकसी और सख्ती के बावजूद इस तरह कि घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । इससे तो साफ़ ज़ाहिर होता है कि पुलिस जुर्मों पर लगाम लगाने में कितनी नाकामयाब है और किसी भी तरह का शिकंजा गुंडों और बदमाशों पर नहीं लगा पा रही है ।