दहेज ना मिलने पर विवाहिता की हत्या तीन पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत: थाना माधौटांडा क्षेत्र के गांव चांदूपुर में विवाहिता से दहेज में 2 लाख रूपय ना लाने पर पति व उसके सास ससुर ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने पति ब सास ससुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया 4 वर्ष पूर्व पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के गांव भिल्लैया निवासी रामचंद्र ने अपनी पुत्री कमलेश कुमारी 22 वर्ष का विवाह माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवासी सूरजपाल से किया मृतका के पिता ने थाने मे दिये प्रार्थना पत्र मे बताया कि उसने अपनी पुत्री के विवाह मे अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया लेकिन फिर भी पति ब सास, ससुर आय दिन दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करते रहते थे 23 अप्रैल को इन्हीं लोगो ने मृतका को जबरन जहरीला पदार्थ भी खिला दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा तथा आरोपी पति सूरजपाल, ससुर रामकुमार तथा सास सोमवती के खिलाफ 498A,328,304B IPC तथा 3/4 दहेज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है|