दहेज के रूपये को लेकर बरातियों व घरातियों में मारपीट दो घायल

  • बिना फेरे वापस हुई बरात दूल्हे के पिता भाई समेत चार लोगो पर केस दर्ज

पिसावां सीतापुर थानाक्षेत्र के एक गावँ में द्वारपूजन के बाद दहेज के रूपये में कमी को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई| जिसमे लड़की के दो भाई घायल हो गए जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगो ने बिना फेरे के बरात वापस ले गए| लड़की के पिता की तहरीर पर चार लोगो पर केस दर्जकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया|

LIVE TV