थाना मंडी पुलिस पर घर में जबरन घुस नगदी ले जानें का लगा आरोप…

सहारनपुर:- थाना मंडी क्षेत्रान्तर्गत भईया बाग़ निवासी आबिदा पत्नी इमरान ने एसएसपी आरपीएस यादव को प्रर्थना पत्र देकर थाना मण्डी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध घर में जबरन घुसकर नकदी उठा ले जानें व पुत्र युनुस को अकारण गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया है। जबकि प्रार्थिया का पति इमरान 4 महीने की ज़मात में बहार गया हुआ है।पीड़िता का आरोप है क़ि रफ़ी नाम का आदमी पति इमरान से सट्टे का कारोबार कराता था। जिसकी एवज़ में पुलिस प्रताड़ित कर रही है।

LIVE TV