ड्राइवर की लापरवाही से पलटी स्कूल वैन, पांच बच्चे घायल

ड्राइवर की लापरवाही लक्सर। उत्तराखंड के निंरजनपुर गांव मे ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन पलट गई। जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए। बच्चों को घायल छोड़कर ड्राइवर भाग गया। बच्चों को पास के अस्पताल मे भेजा गया है।

यह भी पढ़े: पत्‍नी ने गर्भपात करने से किया इन्‍कार तो पति ने कर ली चौथी शादी

बच्चों को स्कूल ले जाते समय ड्राइवर का फोन पर बात करने लगा। वह बातों में इतना मगन हो गया, कि वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में पलट गई। जिसमे पांच बच्चे घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने बच्चों को वैन से निकाला और पुलिस को इसकी सुचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस वैन चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े:लाड प्यार की भूखी बेटी को बाप ने बनाया हवस का शिकार

गाँव वालों का आरोप है कि स्कूल ने  डग्गामार वैन लगाई हुई है। जिनके पास कोई परमिट नहीं है साथ ही उन्होंने बताया कि वैन पर कोई कंडेक्टर भी नहीं रहता है। अकेला ड्राइवर ही वैन से बच्चों को लेकर स्कूल जाता है। अभिभावकों  ने स्कूल प्रबंधक को घेर लिया और स्कूल प्रबन्धक व अभिभावकों के बीच तीखी झड़प हो गयी। बाद में बात को बिगड़ता देख स्कूल प्रबन्धक ने अपनी गलती को मानी  और आगे से ऐसी कोई घटना नहीं होने का  भरोसा दिलाया।

रिपोर्टर: विशाल गर्ग

 

LIVE TV