
रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन
जालौन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां डेढ़ साल से घर में दफन एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली, पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। जब पुलिस ने शव निकाला बाहर निकलवाया तो सिर्फ कंकाल ही बरामद हो सकी। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड़ स्थित रामनगर का है। जहां डेढ़ साल पहले पति ने पत्नी की हत्या कर शव मकान के पीछे स्थित टिन शेड के नीचे दफना दिया और फिर ऊपर से फर्श बनवा दिया। उसके पति ने पिछले डेढ़ साल से महिला के मायके वालों को भ्रमित कर रहा था, शक होने पर मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। सख्ती करने पर पति ने गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर टीन शेड के नीचे फर्श की खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया गया। पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी कुछ नमूने लिए हैं।
हत्या के बाद घर में दफनाया था महिला का शव-
बताया गया कि उरई कोतवाली के रामनगर निवासी प्रमोद की 29 वर्षीय पत्नी विनीता पिछले करीब डेढ़ साल से लापता थी। विनीता की मां उर्मिला ने पुलिस को 29 दिसंबर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बेटी विनीता का बीते डेढ़ साल से कुछ पता नहीं चल रहा है। दामाद प्रमोद हरियाणा के किसी शहर में रहकर पानी पूरी बेचता है और उसके पिता खेमचंद्र दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है।
शुक्रवार शाम को पुलिस ने प्रमोद को उरई स्थित स्टेशन रोड से पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो शनिवार दोपहर उसने न सिर्फ पत्नी की हत्या की बात स्वीकारी बल्कि पुलिस को अपने मकान के पीछे स्थित कच्चे हिस्से में बने टिन शेड के नीचे जमीन के भीतर विनीता का शव दफनाने की बात बताई। देर शाम तक पुलिस ने टीन शेड के नीच खुदाई कराकर महिला का कंकाल उसके कपड़ों के साथ बरामद किया। कंकाल देखते ही मायके वालों में चीख पुकार मच गई.
वे घटनास्थल पर ही आरोपी प्रमोद पर झपटे पर पुलिस ने उसे बचा लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस प्रमोद को लेकर एसपी के पास चली गई। मायके वालों का आरोप है कि प्रमोद बेरोजगार है, वह और उसके घरवाले लगातार बेटी विनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। डेढ़ साल से बेटी से कोई बात नहीं हो रही थी। पूछने पर प्रमोद सही जवाब भी नहीं देता था। विनीता और प्रमोद के तीन बच्चियां कनिका (6), गुंजन (4), परी (2) भी हैं। दोनों की शादी के करीब आठ साल हुए थे।
जौनपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी युगल का वीडियो, शादी के बाद मांगी सुरक्षा
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर शुक्ला ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था कि एक महिला का शव मकान में दफन है उन्हीं के आदेश पर वह है शव को बाहर निकलवाने के लिए आए थे सब 1 वर्ष पुराना है जिस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है यह आपराधिक घटना प्रतीत होती है इस मामले की जांच की जा रही है। वही इस मामले में जालौन के एसपी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।