नए डिजाइन में लांच हुआ Vivo V11 Pro लांच, जानें इस अवतार की सारी खूबियां

नई दिल्ली। लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को नए रंग, डिजायन और खूबियों के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को सुपरनोवा रेड कलर वेरिएंट का नाम दिया है। ये नया वेरिएंट रेड और ब्लैक ग्रेडिएंट के मिक्सचर के साथ आता है। साथ ही इसके लुक को और भी स्पेशल बनाने के उद्देश्य से इसमें कर्व्ड 3डी बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 19.5:9 डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

ख़ास यह है कि कंपनी यह स्पेशल एडिशन केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। यानी इसकी मैनुफैक्चरिंग ग्रेटर नोएडा प्लांट में की जाएगी।

बता दें इससे पहले कंपनी ने Vivo V11 Pro को सबसे पहले डेज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में लांच किया गया था।

खबरों के मुताबिक़ Vivo V11 Pro सुपरनोवा रेड स्पेसिफिकेशन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ।

वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।

खत्म हुआ इंतजार! Nokia 8.1 ने की जबरदस्त एंट्री, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कीमत की बात करें तो वीवो वी11 प्रो के सुपरनोवा रेड वेरिेएंट को 25,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट 10 दिसंबर से वीवो ई-स्टोर, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल में बेचा जाएगा। यह फोन ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

जानें कहा है कुतिया महारानी मां का मंदिर, हर रोज करती है महिलाएं ये काम
Vivo V11 Pro Supernova Red के लॉन्च ऑफर की बात करें तो खरीदारी एचडीएफसी कार्ड ईएमआई चुनने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

याद रहे कि Vivo V11 Pro को सबसे पहले सितंबर महीने में भारतीय मार्केट में उतारा गया था। यह फोन डेज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में पेश किया गया था।

https://youtu.be/52TEkF-KsTY

LIVE TV