ट्रेन में वसूली करने वाले कॉन्स्टेबल की हुई पहचान, भारतीय रेलवे ने लिया ये एक्शन…..

break1नई दिल्ली : ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रियों से पैसों की वसूली करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई हुई है। भारतीय रेलवे के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक अपडेट के मुताबिक न सिर्फ इस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है बल्कि इसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

फेसबुक पेज पर डाले गए अपडेट में लिखा गया है, ‘ट्विटर पर @RailMinIndia को टैग कर 8/4/2016 के दिन कुणिक गौर ने शिकायत दी थी, ‘कृपया ऐसे लोगों पर कार्रवाई कीजिए… रेलवे ने इस शिकायत पर प्रतिक्रिया दी और इस बारे में अलग अलग जोन नॉर्दर्न रेलवे (NR), नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे (NCR), नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे (NWR) और नॉर्दर्न ईस्टर्न रेलवे (NER) को बताया गया।”

फेसबुक पेज पर आगे लिखा गया कि कई बार पता करने के बावजूद किसी ने भी ट्रेन की डिटेल्स नहीं दी। आरपीएफ और जीआरपी के सभी पुलिस स्टेशन ने काम किया और अंततः इस कथित पुलिसकर्मी की पहचान कर ली गई। पैसेंजर्स से अवैध रुपए ले रहे पुलिकर्मी की पहचान जीआरपी गाजियाबाद के कॉन्स्टेबल अमित मलिक के रूप में हुई है।

LIVE TV