ट्रेंड कर रहा नया फैशन, गर्ल्स पर छाया ‘गोल्डेन नेल्स’ का जादू

ट्रेंडनई दिल्ली : आज के इस मॉडर्न युग में अच्छा दिखने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो सबसे अलग और जुदा हो. हर दिन एक नया फैशन ट्रेंड करने लगता है. फैशन और लाइफस्टाइल के चक्कर में आज के युवा क्या कुछ नहीं करते हैं.

आप सभी जानते है आज कल कालेज गर्ल्स के बीच नेल आर्ट्स का कितना क्रेज है. इस समय गर्ल्स के बीच नेल पेंट लगाने का सफर नेल आर्ट से लेकर नेल एक्सटेंशन तक पहुंच गया है.

लेकिन आज कल गर्ल्स के बीच गोल्ड नेल्स का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसमें नेल्स पर सोने का वर्क चढ़ाया जाता है.

भले ही यह सोने का वर्क असली न हो लेकिन उन्हें गोल्ड नेल्स खूब भा रहा है और सभी गर्ल्स अपने नाखूनों पर सोने का वर्क चढ़वा रही हैं. अगर आप चाहते है कि आपका ये नेल आर्ट्स ज्यादा दिन तक चले तो आपको अपने नाखूनों को पोषण देना बहुत जरूरी है. इसके लिए रोजाना नेल्स पर ऑयल लगाएं और भूलकर भी नेल आर्ट्स के बाद केमिकल का प्रयोग न करें.

नेल आर्ट्स करवाने के बाद आप कोई भी हार्ड चीज खोलने का प्रयोग न करें. खुद से कभी भी नेल आर्ट्स को न उखाड़े अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके नाखूनों का शाइन जा सकता है.

LIVE TV