टूर्नामेंट से पहले यूएई पहुंचने का फायदा होगा : कांस्टेनटाइन

अबू धाबी| भारतीय फुटबाल टीम अगले महीने पांच जनवरी से शुरू होने वाले एएफसी एशियन कप में भाग लेन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई है और मुख्य कोच स्टीफान कांस्टेनटाइन ने माना कि समय से पहले पहुंचने से उनकी टीम को लाभ मिलेगा।

कांस्टेनटाइन

भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, “मैं समझता हूं कि यहां टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आने का हमें बहुत लाभ मिलेगा। इससे हमें विभिन्न जगहों के बीच की दूरी, यहां का मौसम और खुद को यहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।”

कांस्टेनटाइन ने कहा, “मैं बिल्कुल नहीं चाहता था कि हम यहां सबसे आखिरी में पहुंचे और हमें पता न हो कि यहा का खाना और संस्कृति कैसी है जो इतने बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बहुत महत्वपूर्ण है।”

कांस्टेनटाइन ने माना कि यूएई में पहले पहुंचने से उन्हें टीम की गलतियों को सुधारने का भी मौका मिलेगा।
जब करण ने ‘छैंया छैंया’ गर्ल को दी क्रिसमस ट्री बनने की सलाह, तो ये मिला जवाब- Video
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि इससे हमें लाभ होगा और कुछ गलतियों को सुधारने को मौका मिलेगा। खासकर, हमें खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। एआईएफएफ ने अबू धाबी में कैम्प लगाकर बहुत अच्छा किया है क्योंकि पहले दो मैच यहीं होंगे।”

भारत के ग्रुप में थाईलैंड के अलावा यूएई और बहरीन मौजूद है जिससे उसे कड़ी टक्कर मिलेगी।

LIVE TV