शास्त्री बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच!
नई दिल्ली| बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच बनाये जा सकते हैं| उनके साथ संजय बांगड़, भरत अरूण और आर श्रीधर को भी राष्ट्रीय टीम में कोचिंग का मौका दिया जा सकता है|
टीम इंडिया के कोच की खोज
पीटीआई से हुई बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी की बातचीत के मुताबिक, ‘रवि शास्त्री के साथ अरूण, बांगड़, और श्रीधर आवेदन भर रहे हैं| बीसीसीआई से भी इन लोगों के पक्ष में सकारात्मक संकेत मिले हैं। फिलहाल विज्ञापन के आने का इंतजार किया जा रहा है’|
अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी पिछले 18 महीनों के कामकाज के लिए शास्त्री की टीम की प्रशंसा कर चुके हैं। इस दौरान युवा टीम ने विदेशों में अच्छी सफलता पाई थी’।
हालाँकि, अधिकारी ने यह भी कहा है कि केवल कोचिंग डिग्री को आधार बना कर देखें तो शास्त्री के आवेदन पर विचार नहीं हो सकता जबकि उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले हैं।
कोच चुने जाने के मापदंड
इसके लिए लेवल तीन की डिग्री होना अनिवार्य है| इसके तहत अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ कोचिंग का अनुभव और अपने देश के लिए कम से कम 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालों को ही मौका दिया जा सकता है|