कटरीना के डांस को जैकलीन ने बताया कूड़ा, मिला सॉलिड जवाब

जैकलीन फर्नांडिज़ मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज़ ने कटरीना कैफ के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आपके कान खड़े हो जायेंगे। जैकलीन यूं तो अपनी डांसिंग स्टाइल के साथ ही अपनी क्यूट स्माइल के लिए भी फेमस हैं, लेकिन उन्होंने कटरीना के डांस को एक ऐसे शख्स से कंपेयर किया जिसे अगर कटरीना सुन लें तो बेहोश हो जाएं।

जैकलीन फर्नांडिज़ ने कटरीना के डांस बताया कूड़ा

दरअसल झलक दिखला जा सीज़न 9 की जज जैकलीन ने झलक के पांचवें एपिसोड को देखा। इस एपिसोड में बिग-बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट नोरा फतेही के साथ झलक का एक पार्टिसिपेंट बेली डांस कर रहा था। जैकलीन ने इस डुइट डांस परफोर्मेंस को देखते हुए ये कहने में देर नहीं लगाई कि नोरा का बल्ली डांस कटरीना से ज्यादा अच्छा है।

आपको बता दें कि कटरीना के सुपरहिट सांग माशाल्लाह पर इस जोड़ी ने परफोर्मेंस दी थी। कटरीना के लिए ये कमेंट बहुत बुरा साबित हुआ लेकिन नोरा ये कमेंट सुनते ही उछल पड़ीं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कटरीना इसके बावजूद भी बुधवार को को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बार बार देखो’ को प्रमोट करने के लिए झलक के सेट पर गईं थीं।

बहरहाल कटरीना के डांस स्टाइल से तो सभी लोग वाकिफ हैं। उनके अधिकतर गाने इसलिए हिट रहे क्योंकि वह अपने डांस मूव्स से गाने में ज़बरदस्त तड़का लगा देती हैं। हाल ही में फिल्म ‘बार-बार देखो’ का गाना ‘काला-चश्मा’ रिलीज़ हुआ था जो एक हफ्ते के अन्दर पांच करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। इसलिए उन्हें डांस-क्वीन भी कहा जाता है।

 

 

LIVE TV