प्रियंका, दीपिका सब रह गईं पीछे, जैकलीन बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैकलीन फर्नांडिसमुंबई : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस खूबसूरती के साथ अपनी फिटनेस का भी बहुत ख्याल रखती हैं.

जैकलीन देश के यंग लोगों को मैसेज देकर उनकी सोच को बदलना चाहती हैं.

उनका कहना है कि बिना एक्सरसाइज किए सिर्फ डाइटिंग के जरिए दुबला होना संभव नहीं.

यह भी पढ़ें; विरोध के बाद भी नहीं पड़ा फर्क, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 1OO करोड़ी क्लब में शामिल

इसी के चलते जैकलीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगी.

छह नवंबर को जैकलीन 60 सेकेंड तक प्लैंक पोजीशन में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगी.

यह भी पढ़ें; मोनालिसा ने शो पर नहीं किया जिक्र लेकिन तस्वीरें हुईं वायरल

इस प्रोग्राम में जैकलीन का साथ सौ महिलाएं देंगी.

जैकलीन फर्नांडिस का संदेश

जैकलीन इसके द्वारा सभी को फिट रहने और अच्छा खाने का संदेश देना चाहती हैं.

इसके लिए जैकलीन ‘डू यू’ नाम से एक कैंपेन भी चला रही हैं.

यह भी पढ़ें; टाइगर ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

जैकलीन का कहना है कि इस कैंपेन के जरिए वह यंग गर्ल्स को आगे बढ़ने का और जैसी वह हैं, उसी रूप में खुद को स्वीकार करने का कॉन्फिकडेंस देना चाहती हैं.

जैकलीन का मानना है कि हम बिना एक्सरसाइज के पतले और फिट नहीं रह सकते हैं.

डाइटिंग के दौरान हम अपने शरीर को आवश्यक पोषण नहीं देते जो बाद में बीमारियों की वजह बनता है और एक उम्र के बाद लुक्स या फैशन नहीं, सेहत ही इंसान का साथ देती है.

जैकलीन अगले साल मैराथन में भी हिस्सा लेना चाहती हैं और इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं.

LIVE TV