टाइगर ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

टाइगर श्रॉफमुंबई| फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ में नजर आ चुके एक्टर टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी बिना शर्ट वाली तस्वीर साझा की है, जो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। तस्वीर में वह बिना शर्ट के अपने डोले-शोले दिखाते नजर आ रहे हैं। कह सकते हैं कि इसमें टाइगर काफी अच्छे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें; नहीं थम रहा विरोध, गोवा डीजीपी ने की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ न देखने की अपील

टाइगर इन दिनों सब्बीर खान की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें पॉप माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि दी गई है।

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म

बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि टाइगर निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने जा रही फिल्‍म मगधीरा के हिन्‍दी रीमेक में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें; लीनेश बन गए फिटनेस गुरु, ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस को दे रहें टिप्स

इससे पहले इस रोल के लिए शाहिद कपूर को लेने की बात सामने आई थी.

खबरों के मुताबिक, साजिद साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘मगधीरा’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे, जो इस पर काम कर रहे हैं।

इस फिल्‍म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।

टाइगर साजिद के बैनर में बन रही फिल्‍म माइकल मुन्‍ना की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, जिसका निर्देशन सब्‍बीर खान कर रहे हैं। फिल्‍म में निधि अग्रवाल के रूप में नया चेहरा नजर आएगा।

 

#allday #everyday #makeachoice #makeadifference #positivity #love

A photo posted by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Nov 2, 2016 at 7:15am PDT

LIVE TV