विरोध के बाद भी नहीं पड़ा फर्क, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 1OO करोड़ी क्लब में शामिल

ऐ दिल है मुश्किलमुंबई : फिल्म ऐ दिल है मुश्किल विरोध के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. यह फिल्म देश के साथ विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए था. फिल्म अपनी लागत कीमत लगभग कमा चुकी है.

फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने देश भर में 74.01 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में 70 लाख डॉलर यानी 47 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें; मोनालिसा ने शो पर नहीं किया जिक्र लेकिन तस्वीरें हुईं वायरल

वहीं अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ ने सिर्फ 64.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

अजय की शिवाय पर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पहले दिन से ही भारी पड़ रही थी.

यह भी पढ़ें; टाइगर ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

ऐ दिल है मुश्किल का बहिष्कार

बीते दिनों गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने लोगों से करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बहिष्कार की अपील की थी, क्योंकि इसमें महान गायक मोहम्मद रफी का कथित तौर पर अपमान किया गया है.

मुक्तेश चंदर ने ट्विटर पर लोगों से करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का बहिष्कार करने की अपील की है.

रफी के बेटे शाहिद पहले ही इस फिल्म की आलोचना कर चुके हैं, क्योंकि उनका मानना है कि फिल्म के एक डायलॉग में उनके पिता का अपमान किया गया है.

 

 

LIVE TV