VIDEO देखें: जिम्मेदार मौन तो रोके कौन…………..

✍जिम्मेदार मौन तो रोके कौन………….. ✍Dabangg डग्गामार संचालकों ने arm से की अभद्रता ……..
एटा- पुलिस की अनदेखी कहें या ARTO विभाग की मिलीभगत जो शहर के रोडवेज बस अड्डे पर न सिर्फ दबंगई के बल पर अवैध डग्गामारी का संचालन किया जा रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एटा डिपो की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने बाले लगनशील और ईमानदार अधिकारियों के साथ अभद्रता व मारपीट तक की जा रही है बावजूद एटा के जिम्मेदार मोन साधे हुए है ! शायद इसी का नतीजा है कि आज एटा Arm सहित कई रोडवेज कर्मियों को Dabangg डग्गामार संचालकों की मारपीट का शिकार होना पड़ा|
विडियो देखें—-