जानिए भारत के वो खूबसूरत हाईवे जहां एक से बढ़कर हैं घुमने की जगह , वहां से लौटने का नहीं करेंगा कभी मन…

हम हमेशा सोचते हैं की जब हमारी छुट्टी होगी तब हम कही घुमने जाएंगे लेकिन हम कुछ समस्या के कारण छुट्टियों में नही घूम पाते हैं और हमारे छुट्टियां पूरी हो जाती हैं। वहीं पुणे सोलापुर राजमार्ग एक राष्ट्रीय हाईवे 65 है, जो पुणे में शुरू होता है और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों को जोड़ता है। लेकिन इस हाईवे पर कई ऐसे आकर्षण केंद्रों की सूची है जहां घूमकर आपको अनोखा अनुभव मिलेगा।

 

 

 

बतादें की भुलेश्वर भगवान शिव मंदिर पुणे से 45 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। प्राचीन और सुंदर शिव मंदिर सोलापुर हाईवे पर यवत से कुछ ही दूरी पर स्थित है।वहां जाकर आप काफी आनंद उठा सकते हैं ।

ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर को रिहा करेगा पाक!

देखा जाये तो बारामती में भिगवान पक्षी अभयारण्य पुणे और सोलापुर जिले की सीमा पर स्थित है। छोटा डस्टी टाउन, पुणे के आसपास बर्ड वॉचर और सर्दियों के मौसम के दौरान प्रवासी पक्षियों के लिए बेहतरीन जगह है। भिगवान में उझानी बांध के बैकवाटर पर पाए जाने वाले पक्षियों की सूची में गुलाबी फ्लेमिंगो, बरहेडेड गीज़, डेमोसिसले क्रेन, पेंटेड स्टॉर्क और सैकड़ों फ्लेमिंगो, रैप्टर और यूरेशियन स्पूनबिल शामिल हैं।

दरअसल श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर भीमा नदी और नीरा नदी के संगम पर, इंदापुर तालुका में नीरा नरसिंगपुर गांव में स्थित है। यह सुंदर मंदिर पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर तालुका में टेंभुरनी अकलुज मार्ग पर स्थित है। लेकिन जेजुरी में खंडोबा मंदिर, भगवान खंडोबा का मुख्य मंदिर है, जो पुणे-सास्वाद पंढरपुर रोड पर 48 किमी की दूरी पर स्थित है। जेजुरी मंदिर में हल्दी की बौछार करके उत्सव का एक बहुत ही अनूठा तरीका है, इसलिए यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक जोड़ी कपड़ा साथ में जरूर रखें।

 

 

LIVE TV