जानिए भारत के उस रहस्यमय स्थान के बारें, जहां पक्षी करते है आत्महत्या

कभी-कभी ज‌िंदगी और मौत के रहस्य में स‌िर्फ इंसान ही नहीं बल्क‌ि जानवर और पक्षी भी उलझ जाते हैं कहते है जिस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करो वो उतनी ही उलझती जाती है| आज हम आपको ऐसी आज जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो पक्षियों की सामूहिक आत्महत्या को लेकर मशहूर है।

जानिए भारत के उस रहस्यमय स्थान के बारें, जहां पक्षी करते है आत्महत्या

यह जगह है जतिंगा घाटी। जो कि भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम के जतिंगा गांव में स्थित है। माना जाता है कि यहां एक पक्षी नहीं बल्कि उनका पूरा समूह एक साथ आत्महत्या करता है। चलिए जानते हैं कि उनका  ऐसा करने के पीछे की वजह-

कभी-कभी ज‌िंदगी और मौत के रहस्य में स‌िर्फ इंसान ही नहीं बल्क‌ि जानवर और पक्षी भी उलझ जाते हैं. ऐसी ही एक जगह है असम की जतिंगा वैली जो पक्षियों के लिए एक उलझी पहेली बनी हुई है. दुनिया में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जो अभी तक वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बनीं हुई हैं. भारत के दक्षिणी असम की जतिंगा वैली भी कुछ ऐसी ही जगह है.

अगर आप भी कम करना चाहते हैं अपना वजन, तो रोजाना इन 5 ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें

जतिंगा गांव में सितंबर और अक्टूबर के दौरान हर साल बड़े पैमाने पर पक्षी यहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं.

कृष्ण पक्ष की रातों में जतिंगा वैली में ये अजीबोगरीब हादसे बहुत अधिक बढ़ जाते हैं.

इन दिनों में यहां शाम के समय गहरी धुंध रहती है और साथ ही तेज हवाएं चलती हैं.

पक्षियों द्वारा आत्महत्या करने की ये घटनाएं ज्यादातर शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच होती हैं.

मरने वाले इन पक्षियों में स्थानीय और प्रवासी चिड़ियों की लगभग 40 प्रजातियां शामिल हैं.

पक्ष‌ियों के आत्महत्या के रहस्य को लेकर इस क्षेत्र में कई तरह की बातें हैं.

यहां की जनजात‌ियों का मानना है क‌ि ये भूत-प्रेतों और अदृश्य ताकतों का काम है.

रहस्यमयी है भारत की ये जगह, जहां आकर पक्षी करते हैं सुसाइड!
जबक‌ि वैज्ञान‌िक धारणा ये है क‌ि यहां तेज हवाओं से पक्ष‌ियों का संतुलन ब‌िगड़ जाता है और वो आस-पास मौजूद पेड़ों से टकराकर घायल हो जाती हैं और मर जाती हैं.

काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत…

बात चाहे जो भी हो लेक‌िन ये स्‍थान पक्ष‌ियों के आत्महत्या के कारण दुन‌िया भर में रहस्य बना हुआ है.

LIVE TV