
मुंबई : एवेंजर एंडगेम की आखिरी सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है । फिल्म ने दो दिन में ही भारत में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं । मार्वल स्टूडियोज की यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है ।

बता दें की एक्टर रॉबर्ट डाउनी, टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में आयरन मैन को हिंदी में राजेश खट्टर ने आवाज दी है । राजेश खट्टर टीवी के जाने-माने चेहरे हैं । उन्होंने सीरियल ‘बेपनाह’ में हर्षवर्धन हुड्डा का रोल निभाया था।
जहां राजेश पिछले 11 साल से आयरन मैन की आवाज बने हुए हैं । राजेश, ईशान खट्टर के पिता है। वहीं शाहिद कपूर के सौतेले पिता हैं । राजेश खट्टर ने शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम से 1990 में शादी की थी और 2001 में दोनों का तलाक हो गया था।
दरअसल राजेश और नीलिमा अजीम के बेटे ईशान खट्टर हैं । रॉबर्ट डाउनी जूनियर के अलावा राजेश फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को भी आवाज दे चुके हैं। राजेश खट्टर ने द मम्मी, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, स्पाइडर मैन 2 जैसी हॉलीवुड फिल्मों में आवाज दी है।
देखा जाये तो इस बारे में राजेश खट्टर ने बताया, ‘मैं पहले से ही हॉलीवुड फिल्मों में आवाज दे रहा था। इससे पहले मैंने निकोलस केज, टॉम हैंक्स, ब्रैडली कूपर जैसे एक्टर्स के लिए डबिंग की है। जब साल 2008 में आयरन मैन आई थी तो मेरा ऑडिशन लॉस एंजेलिस भेजा गया था। वहां मेरा सिलेक्शन हो गया था।