ज़िलाधिकारी आवास से चंद क़दमों की दूरी पर हो रहा है अवैध निर्माण

ज़िलाधिकारी आवास से चंद क़दमों की दूरी पर हो रहा है अवैध निर्माण ।हज़रतगंज में हवासिया मार्केट में (प्यूमा शोरूम) के बग़ल में जारी है अवैध निर्माण ।करोड़ों रुपए ख़र्च कर मायावती सरकार में हुआ था सौंदर्यीकरण ।जहाँ पर हुआ था सरकारी पैसों से सौंदर्यीकरण, वहाँ बिल्डर ने कर लिया क़ब्ज़ा । डाली स्लैब ।रोज़ निकलते हैं ज़िम्मेदार अधिकारी, लेकिन नहीं करते कोई कार्यवाही ।बिल्डर ने पहले डाली खुली जगह पर अवैध स्लैब, अब बना रहा है शोरूम में जाने का (स्टेयर्स) रास्ता ।हज़रतगंज का बिगाड़ा जा रहा है स्वरूप ।

LIVE TV