जल्द ही सिंगल सिम स्मार्टफोन लाएगी यह कंपनी

एजेन्सी/  motoxsyle4-5618bd1b4e032_lइन दिनों मार्केट में डुअल सिम स्मार्टफोन्स की भरमार है। ऐसे में एक नामचीन ब्रांड एक शानदार सिंगल सिम स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला के Moto X की सफलता के बाद कंपनी इसका थर्ड वर्जन मार्केट में उतारने का मन बना रही है। यह नया Moto X3 स्‍मार्टफोन सिंगल सिम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 5 इंच की डिस्‍प्‍ले भी मौजूद रहेगी।

Moto X में क्या है खास

वैसे Moto X की बात करें तो इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। फोन पर आपको क्‍वालकम स्‍नैपड्रैगन 810 SoC GPU के साथ 2GHz ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 3GB की रैम और 32 व 64 GB की स्‍टोरेज ऑप्‍शन भी मिलेगा। इसके अलावा स्‍टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्‍प आपको दिया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 5.1.1 पर रन करता है, साथ इस पर आपको 5.4 इंच का क्‍वाड एचडी डिस्‍प्‍ले मिलेगा।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस पर आपको फ्रंट कैमरे में भी सेंसर्स मिलेंगे। इसके साथ 21 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा आपको फोन पर मिलेगा। कनेक्‍टिविटी के लिए 4G LTE बैंड्स, MIMO के साथ वाई फाई, ब्‍लूटूथ 4.1 और इंफ्रारेड की सुविधा मिलेगी। इन सब सुविधाओं को पावर देगी 3,760 mAh की बैट्री फास्‍टर चार्जिंग के साथ।

 
LIVE TV