योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे

l_uu-1460313742एजेन्सी/नई दिल्ली।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और वकील प्रशांत भूषण अगले हफ्ते नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।

यादव और भूषण ने पिछले साल आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद ‘स्वराज अभियान’ नामक सामाजिक संगठन बनाया था।

इसी ‘स्वराज अभियान’ को वह आने वाले हफ्ते में राजनीतिक दल की शक्ल दे सकते हैं। आने वाले 14 अप्रैल को स्वराज अभियान संगठन का एक साल पूरा हो रहा है।

इस मामले में स्वराज अभियान के एक नेता ने कहा कि, हम एक राजनीतिक दल की घोषणा की दिशा में तैयारी कर रहे हैं। हम 14 अप्रैल को अपनी राजनीतिक और चुनावी मंशा को साफ करेंगे। हम राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए जरूरी घोषणाओं का ऐलान करेंगे, जिसके तहत विभिन्न समितियों की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, ‘हमारी पार्टी यह घोषणा भी करेगी कि वह सूचना के अधिकार कानून के तहत काम करेगी, यानी कोई भी पार्टी के गठन और कार्यप्रणाली के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना लेने के लिए पूरी तरह से अधिकार रखता होगा।

गौरतलब है कि स्वराज अभियान के नेता अपने मौजूदा संगठन को हमेशा अराजनीतिक बताते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी चुनावी राजनीति में जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था।

LIVE TV