
जम्मू & कश्मीर(Jammu & Kashmir) में हाई अलर्ट के बाद सेना की बढ़ती हलचल से पाकिस्तान घबरा गया है. आनन फानन में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. जिसमें इस बात को लेकर चर्चा हुई कि जम्मू में इस हाई अलर्ट का मतलब क्या हो सकता है. इस मीटिंग में भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से गंभीर चर्चा की है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत को कश्मीर में आतंकी गतिविधि को लेकर इनपुट मिला था. जिसको लेकर भारत ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी.
हालांकि इस मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी अभी नहीं शेयर की गई है. इसके पहले भारतीय इंटैलीजेंस इनपुट मिला था कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है जिसको देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को कश्मीर छोड़ कर वापस अपने घर जाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी.
साथ ही प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की अवधि कम करने की भी हिदायद दी. बताया जा रहा है कि इसलिए ही जम्मू-कश्मीर में लगातार अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती की जा रही है. वहीं, मौसम खराब होने की वजह से अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के हित में एक लेटर जारी किया है. राज्य सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया था.
इस दौरान सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट से आईईडी और माइंस बरामद किए. तलाशी के दौरान जो हथियार बरामद हुए थे वे पाकिस्तान में बने थे. बरामद हथियार को पाकिस्तानी मीडिया को दिखाए गए हैं.
प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की साजिश का खुलासा किया है. आतंकी हमले के खतरे को लेकर सरकार अमरनाथ यात्रा की अवधि कम कर सकती है.
साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लौटने के लिए कहा. वहीं, राज्य की सुरक्षा को लेकर भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है.
मध्यप्रदेश को जीतने का टूट गया बीजेपी का सपना, इस राजनेता ने फेर दिया उम्मीदों पर पानी
श्रीनगर में चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को एएनआई को दिए संयुक्त बयान में कहा कि राज्य में आईईडी थ्रेट बढ़ी है.
सुरक्षाबलों ने पिछले दिनों में आईईडी एक्सपर्ट आतंकवादियों को पिछले दिनों मार गिराया गया है. पाकिस्तान और उसकी सेना राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब पाकिस्तान को ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.