यात्री ट्रेन से उतरा
उसने संता से पूछा-
यह कौन-सा स्टेशन है?
संता हंसा और जोर से हंसा,
हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से
अपने आपको संभालते
हुए बोला- पगले
ये रेलवे स्टेशन है!!
जोक्स 2
गुंडा – चल हफ्ता निकाल
पप्पू– कैलेंडर फाड़ते
हुए…. ले भाई
पूरा महीना ही रख ले।
जोक्स 3
एक गधा मंदिर के पास
चबूतरे पर बैठा रहता था
मंदिर में लोगों को पूजा
करते देख गधा भी भगवान
की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से
प्रसन्न हुए और बोले –
मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?
गधा – प्रभु मुझे अगले
जन्म में गधा ही बनाना।
भगवान – हम तुम्हें दो बार
गधा नहीं बना सकते
कुछ और मांगो।
गधा – तो प्रभु मुझे अगले
जन्म में पति बना देना।
भगवान – चालाकी नहीं!