जनपद लखीमपुर खीरी में शेर के कहर से ग्रामीणों में दहशत फिर शेर ने ली एक व्यक्ति की जान

150418032615_lion_pakistan_549x549_atifsaeedfineartphotographyलखीमपुर खीरी:पलिया निघासन मार्ग के पास दुधवा नेशनल पार्क के सोनारीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम विहारीपुर निवासी अंजनी कुमार 50 वर्ष को टाइगर ने आज फिर बनाया अपना निवाला अभी तक चार व्यक्तियों की जान ले चुके है बाघ फारेस्ट विभाग आस पास के क्षेत्रों में पर्चे बांट कर कर रहा बाघो के हमलों से बचाव की सूचनाभीषण बढती गर्मी के चलते सुखे पड़े हैं तालाब व नहर कहीं पानी की कमी के चलते ही तो नहीं जंगल से बाहर निकलने को मजबूर हो रहे वन्यजीव टाइगर की दहशत के चलते कई गांवो मे गेहूं की पकी फसल खेतो मे ही खडी हैं डर के कारण काटने नहीं जा रहे ग्रामीणगांवो मे नहीं बने है शौचालय गांवो के पास खेतोमे कई जगह मिल रही है बाघो की मौजूदगी के निशान|