छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक की पिटाई, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

वाराणसी में बीजेपी के तीन बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। जिसके बाद चौबेपुर क्षेत्र के भगतुआ स्थित उनके कॉलेज पर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। वहीं रविवार को जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया।

वीडियो को यूपी के सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर वाराणसी पुलिस से पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर कहा गया कि प्रकरण की जांच चल रही है और जांच चौबेपुर थाने की पुलिस को सौंपी गयी है।

वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार पूर्व विधायक पर उसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। जिसके बाद कुछ लोग उनके साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार रहे हैं। वहीं वीडियो में पूर्व विधायक खुद की गलती भी स्वीकार कर रहे हैं।

LIVE TV