कोलकाता की छाता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

छाता फैक्टरी में आगकोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियालदह स्टेशन के करीब रविवार दोपहर एक छाता फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और इलाका अंधेरे में डूब गया। हादसे में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “सियालदह स्टेशन के नजदीक स्थित छाता फैक्टरी में दोपहर 3.30 बजे आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियां तैनात की गई थीं।”

आग की वजह से फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और पूरा इलाका धुआं से घिर गया। फैक्टरी चूंकि सघन इलाके में थी, लिहाजा दमकल कर्मियों को वहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अधिकारी ने कहा, “आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। इसमें करीब दो घंटे लगे। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

LIVE TV