
रिपोर्ट – देवेन्द्र निराला
छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चाम्पा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में बस स्टैंड के पास एक घर में देह व्यापार की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी |
और महिला दलाल सहित 2 लड़कियों और लड़के को धर दबोचा घर से आपत्तिजनक सामग्री | 3 मोबाइल और 1500 सौ रुपये जब्त किया गया |
जाट रेजिमेंट के जवान की हुई हार्ट अटैक से मौत, परिवार में पसरा मातम !
पकड़े गए दो लड़कियों में एक दीपका (कोरबा)और दूसरी मुंगेली की है | पकड़ा गया युवक मुलमुला के चोरभट्ठी गांव का रहने वाला है | मामले में पुलिस ने पिटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है |
पुलिस को काफी समय से देह व्यापार चलने की खबर मिल रही थी | जिसके बाद मुखबिर लगाया गया था और युवतियों व युवक के घर पर आने के बाद दबिश देकर पकड़ा गया |