छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया नक्सली

छत्तीसगढ़ के सुकमाजगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया, जिसकी जनताना सरकार अध्यक्ष पुनेम पोदिया के रूप में शिनाख्त की गई है। मौके से शव समेत पिस्टल एवं बंदूकें जब्त की गई हैं।

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं सुकमा एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की भारी संख्या में मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त बल की 70 सदस्यीय टुकड़ी गश्त के लिए रवाना की गई थी।

उन्होंने कहा कि ग्राम पोगो भेज्जी के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अविलंब मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलीबारी की। लगभग एक-डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी एवं बमबारी के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर जंगल में भाग गए।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी केरलापाल जनताना सरकार अध्यक्ष पुनेम पोदिया के रूप में शिनाख्त की गई है। मौके से एक स्वचालित पिस्टल, भरमार बंदूक, बैनर-पोस्टर समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां जब्त की गई हैं।

LIVE TV