

मुंबई। आमदनी से ज्यादा कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग केस महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल की आफत आई हुई है। जितने चैन से उन्होंने राजनीतिक पारी खेली उतनी ही बेचैनी से जेल में उनकी रातें कट रही हैं। फिलहाल छगन भुजबल की एक और प्रॉपर्टी का पता चला है। 100 करोड़ की ये प्रॉपर्टी मुंबई आगरा रोड पर नासिक में है। भुजबल की 25 प्रॉपर्टी पर एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की नज़र है। ये प्रॉपर्टी भी उनमें से एक है।
छगन भुजबल ने चुनाव आयोग छिपाया बंगला
अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार 46500 स्क्वायर फीट में बने भुजबल के इस बंगले में 25 कमरें हैं, भारी भरकम स्वीमिंग पूल है, टेनिस कोर्ट है औऱ एक जिम है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गई है। दिलचस्प ये है कि अपने चुनावी एफिडेविट में भुजबल ने इसका जिक्र तक नहीं किया है।
एसीबी का कहना है कि बंगले में बेशकीमती पेंटिंग्स, सजावटी सामान और फर्नीचर है। जब एसीबी की टीम यहां जांच के लिए पहुंची तो काफी चीजें रातों रात यहां से हटवाकर कहीं और भेज दी गईं।
छगन भुजबल के एक खासमखास आदमी का कहना है कि पूर्व मंत्री ने ये बंगला अब तक छिपा कर रखा था। इसके बारे में न तो किसी पार्टी मेंबर को पता था और न ही दोस्तों को। इस बंगले के चारों तरफ 8 फीट ऊंची दीवार थी। इसकी सुरक्षा भी बेहद कड़ी थी। भुजबल की इजाजत के बिना यहां परिन्दा भी पर नहीं मार सकता था।
इटैलियन मार्बल से दो साल में बनकर तैयार हुए इस बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा हॉल, किचेन, लाइब्रेरी, मंदिर और ओपेन स्पेस है। किचेन भी शानदार और बेशकीमती है। बंगले के दरवाजे और खिड़कियां मंहगी लड़कियों से बने हैं। बंगले में लाइंटिंग भी ऐसी की गई है कि बंगले का हर पेड अलग रंग के शेड में दिखता है।
दिलचस्प बात ये है कि नासिक का ये 100 करोड़ का बंगला उस लिस्ट में शामिल नहीं है जिन प्रॉपर्टी की लिस्ट चार्जशीट के साथ दाखिल की गई है। एसीबी अब इस बंगले को आय से अधिक संपत्ति वाले मामले में जोड़ने जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल जून में महाराष्ट्र भर में फैली छगन भुजबल के 17 फ्लैट्स, 6 बंगलों और 1.8 हेक्टेयर के फॉर्म हाउस का पता चला था। एसीबी ने भुजबल पर दो एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें भुजबल पर सरकारी ठेके देने में जमकर पैसा लेने का आरोप लगाया गया है। इसी साल मार्च में भुजबल को प्रवर्तन निदेशान ने गिरफ्तार किया था। उन पर 840 करोड़ रुपए की हेराफेरी में शामिल होने का इल्ज़ाम है।
जानिए और कितनी है भुजबल की प्रॉपर्टी