चौरशिया समाज के तत्वाधान में दो जोड़ो की हुयी शादी

images (4)मऊ : कोपागंज चौरसिया समाज नगर इकाई कोपागंज के तत्वधान में रविवार को क़स्बा के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बड़े ही धूम-धाम से सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस मांगलिक कार्यक्रम में दो जोड़ो का सामुहिक विवाह हुआ दोनों सर्व समाज की उपस्थिति में एक दूसरे को वर माला डालकर जन्म जन्मांतर तक जीने मरने की साथ-साथ कसमे लेते हुए एक दूसरे के हो गए। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में वाराणसी,गाजीपुर,आजमगढ़,बलिया,गोरखपुर व मऊ के चौरसिया समाज के पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कोपागंज के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में चौरसिया समाज के नगर अध्यक्ष धीरेन्द्र चौरसिया व अन्य पदाधिकारियों के अथक प्रयास व मेहनत के दम पर जनपद के अत्यन्त गरीब व निर्धन दो गरीब परिवारों के लड़कियों का सर्व समाज की उपस्थिति में बड़े ही हसी-ख़ुशी के साथ विवाह संपन्न हुआ। पहली लड़की कोपागंज थाना क्षेत्र के लिलारी भरौली निवासी स्नेही चौरसिया की पुत्री संगीता की शादी नदवा सराय के हरी प्रसाद चौरसिया के पुत्र सुनील चौरसिया के साथ हुई तो दूसरी घोसी कोतवाली के मरुखा पुर अकोल्ही निवासी विजयी चौरसिया की पुत्री माधुरी की शादी बलिया जनपद के रामजी चौरसिया के पुत्र राजन के साथ संपन्न हुई। ये दोनों जोड़े समाज को साक्षी मानते हुए एक दूसरे को वर माला डाल जन्म जन्मांतर तक जीने मरने की साथ-साथ कसमे लेते हुए एक दूसरे के हो गए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व चौरसिया समाज वाराणसी के उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा की इस छोटे से कसबे के लोगो ने पुरे तन्मय से ऐसा व महान व पुनीत कार्य कर पुरे समाज में विरादरी का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपने समाज के लोगो का आवाहन करते हुए कहा की वे समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया करे। इस सामूहिक विवाह में वाराणसी,गाजीपुर,आजमगढ़,बलिया,गोरखपुर के अलावा जनपद सभी गावो से आये चौरसिया समाज की पुरष व महिलाओं द्वारा अपने अपने तरीकों से सहयोग किया गया। इस अवसर पर चौरसिया समाज वाराणसी जिला महासचिव सुधीर चौरसिया,समतुल्य सचिव,सुनील चौरसिया,के अलावा प्रवीण चौरसिया,रामविलास चौरसिया,धर्मेंद्र चौरसिया,संदीप चौरसिया,कपिलमुनि चौरसिया,प्रदीप,बिंदु चौरसिया,राकेश चौरसिया,अभिषेक चौरसिया आदि सभी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र चौरसिया व सञ्चालन मिलन चौरसिया ने किया। 

 इनसेट 

    क़स्बा के सरस्वती मंदिर के प्रांगण में चौरसिया समाज द्वारा कराये गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने हुए रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। गायक अभिषेक चौरसिया द्वारा दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है की बोल पर लोगो ने खूब वाहवाहियां लुटाई तो वही जनती जे लागि हतियरी

LIVE TV