चित्रकूट में पढ़ी गयी ईद अल अजहा की नमाज, लोगों ने गले लगकर दी मुबारकबाद
Report-Vinod Kumar/CHITRAKOOT
चित्रकूट में आज ईद अल अजहा की नमाज शहर मुख्यालय के कजियाना मोहल्ले के ईदगाह में अदा की गई। नवाजी उन्हें एक दूसरे को जहां गले लगाकर मुबारकबाद दी तो वही मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे और लोगों को मुबारकबाद दी ।
क्या बच्चे क्या बड़े और क्या बूढ़े सबने यहां पर ईदुल अजहा की नमाज अदा की और नमाज अदा करने के बाद सबने एक दूसरे के गले लग मुबारकबाद दी और इस ईदुल अजहा का मुख्य उद्द्येश्य कुर्बानिया देना होता है लेकिन सबसे ज्यादा बकरे की कुर्बानी दी जाती है।
वहीं कहीं कोई घटना लड़ाई झगड़ा न हो उसको देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर रखे है ।
जौनपुर के खेतासराय में ख़ाकीवर्दी के डर से पलायन कर रहे परिवार, युवक की हत्या का मामला
जिंदगी जगह पर ईदगाह मस्जिद है जहां पर नमाज अदा हुई यह लोगों के आने जाने का जो रास्ता है वहां पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बाँदा चित्रकूट पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने लोगो से गले मिल दिया आपस मे भाई चारे का संदेश और मौके पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा सहित सारे बिभागीय अधिकारी रहे मौजूद।