
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ने अपने दूसरे चंद्रयान मिशन की लॉन्चिंग 56.24 मिनट पहले ही रोक दी। (ISRO) ने कुछ तकनीकी कारणों के कारण मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग रोकी है।
मून मिशन-2 की लॉन्चिंग की अगली तारीख जल्द ही आएगी। चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च करना था.
फिलहाल पूरी टीम इस बात को पता करने में लगी हुई है कि आखिर लॉन्चिंग के समय क्या तकनीकी कमी रह गई थी। बताया जा रहा है कि जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल (रॉकेट) में खामी आने की वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई है।
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया देह व्यापार, 2 लड़कियों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद !
लेकिन अगर इस बड़ी के कारण रॉकेट छूटता तो वैज्ञानिकों की 11 सालों की मेहनत पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता और साथ ही बड़ा हादसा हो सकता था।
ऐसे तमाम उदाहरण है जब रॉकेट छूटने के कुछ समय पहले ही किसी के कराण रोक दिए गए थे। पिछले साल जीसैट-11 को अप्रैल को भेजा जाना था। लेकिन जीसैट-6ए मिशन के नाकाम होने के बाद इसे टाल दिया गया। 29 मार्च को रवाना जीसैट-6ए से सिग्नल लॉस की वजह इलेक्ट्रिकल सर्किट में गड़बड़ी हो गई थी। माना जा रहा था कि यही कमी जीसैट- 11 में आ सकती है इस वजह से उसे भी रोक दिया गया था।