गोली चलने से नगर में फैली दहशत, दो पक्षों के विवाद में युवक को लगी गोली

रिपोर्ट:- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर

लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो पक्षों में जुएं के पैसों के लेन देन के चक्कर में हुए विवाद को लेकर गोलिया चल गयीं जिसमें दोनों पक्षों के विवाद कर रहे युवक गोली का शिकार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों युवकों को पलिया सीएचसी भेजा जहां से गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दो पक्षों में फायरिंग

दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया का है जहां पर बीती शाम लगभग आठ बजे पलिया नगर के मोहल्ला पठान अचानक गोलियों की आवाजों से गूंज उठा। जिससे वहां दहशत फैल गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नगर के ही मोहल्ला पठान में हो रहे जुंए के खेल में पैसे के लेन देन के चलते विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथा पाई की नौबत आ गयी.

30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की साजिश का वीडियो जारी, उपद्रवियों की तलाश शुरू

इसी विवाद के दौरान अचानक ही किसी (अज्ञात) ने वहां फायर करनी शुरू दी जिसमें जुल्फिकार उर्फ भैय्या और संगम गुप्ता के गोली लग गयी। फायर होते ही वहां दहशत फैल गयी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामदुयिक स्वास्थय केन्द्र भिजवाया जहां हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उधर पुलिस मामले की छान बिन में जुटी हुई है ।फिलहाल पुलिस ने दीनों पक्षों की दी गयी तहरीर के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटना स्थल का मुआयना कर कार्यवाही करने का आवश्यक दिशा निद्रेश दिये हैं ।

LIVE TV