गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने किया मतदान, साथ ही लोगों से अधिक मतदान की अपील

Report – Ashish Singh

लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह सात बजे मतदान किया। गोमतीनगर स्थित विपुल खंड के स्कालर्स होम्स में वह अपने परिवार के साथ पहुंचे और लाइन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान लखनऊ

मतदान के बाद उन्होंने लखनऊ के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील भी की। गृहमंत्री के साथ उनके पुत्र पंकज सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। इस दौरान पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों और वृद्ध जनों के लिए खास इंतजाम किये गए हैं। इन मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए मतदान मित्र तैनात किये गए हैं।

गोंडा के बलरामपुर में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी रहा मतदान

ऐसे मतदाताओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने के लिए ह्वीलचेयर सहित कई सुविधाएँ मौजूद हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नियुक्त किए गए मतदान मित्र उत्साह के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

 

LIVE TV