गिरफ्तार हुए बाबा परमानंद
लखनऊ: यूपी के बाराबंकी में महिलाओं को बच्चे पैदा करने के नाम पर उनके साथ ब्लात्कार करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार हो गया है। ढ़ोगी बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को पुलिस ने देवा इलाके के मित्रई के पास से दबोचा है।
आईजी सतीश गणेश ने परमामंद की गिरफ्तारी के लिए बनाई विशेष टीम का गठन भी किया था। फिल्हाल बाबा को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है।