
रिपोर्ट – फहीम खान
रामपुर : यूपी के रामपुर थाना टाण्डा क्षेत्र के रहने वाले 2 सगे भाइयों ने रामपुर सहित उत्तराखंड के काशीपुर में गरीब लोगों से शादी में दहेज़ देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के लिए कार्यालय खोल कर करोड़ो रूपये समेट कर फरार हो गए ।
जिसमें उत्तराखंड के काशीपुर पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है । वहीं रामपुर के केमरी में भी इनके खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
रामपुर, मुरादाबाद, उत्तराखंड के रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर जैसे अन्य जगहों पर एजेंट बना कर गरीब लोगों के सत्यधाम सामाजिक सेवा और जन कल्याण समिति के नाम पर करीब 15 हज़ार लोगो को जोड़ कर उनसे पैसा लेकर फरार हो गए थे ।
सत्य धाम सामाजिक सेवा और जन कल्याण समिति के नाम से करोड़ों रुपए के गबन के पश्चात उपजे आक्रोश पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों संस्थाओं के संचालक और घोटाले के मास्टरमाइंड नटवरलाल भाइयों को शिकंजे में ले लिया है |
आज इस मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के रुद्रपुर के पुलिस कप्तान वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि दोनों नटवरलाल ओमवीर सिंह यादव और महेंद्र सिंह यादव को मुरादाबाद रोडवेज बस स्टैंड से काशीपुर पुलिस की सक्रिय टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह भागने की कोशिश कर रहे थे |
गश्त कर रही पुलिस जीप हुई हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत
कोतवाली में आज इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने लाते हुए कहा कि थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के आरोपी ओमबीर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव दोनों सगे भाइयों ने सत्य धाम सामाजिक सेवा और जन कल्याण समिति के नाम से ट्रस्ट बनाते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लगभग 20 से अधिक शाखाएं खोलकर ब्रांच मैनेजर व सैकड़ों एजेंटों की नियुक्ति कर दोनों प्रदेश के सीधे-साधे व निर्धन लोगों की सहायता और कन्याओं के विवाह का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की|
जिसमें लगभग 25 करोड़ की धनराशि इन्होंने एकत्र कर बढ़ा गमन किया आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
वहीं बता दें कि सत्य धाम सामाजिक सेवा जन कल्याण समिति दोनों नटवरलाल भाइयों ने अलग-अलग स्थापित की और लोगों को दहेज का प्रलोभन देकर उनसे पैसा ऐंठने का काम शुरू किया |
जिसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र मुकदमे के 3 दिन बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है अब इनके खिलाफ रामपुर में भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं ।
वहीं रामपुर के थाना केमरी में रिपोर्ट दर्ज कराने आये पीड़ित ने बताया कि इसी 12 तारीख को उनके घर बारात आ रही है। हमने सत्यधाम सेवा समिति में 77 हज़ार रुपये दहेज़ के लिए जमा कराया था पर अब इस संस्था के मालिक अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए है।