गश्त कर रही पुलिस जीप हुई हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – ब्रजेन्द्र राजपूत

महोबा : पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे 339 पर महोबकंठ थाने की कार एक बड़े हादसे की शिकार हो गयी है । इस सड़क हादसे में सरकारी पुलिस कार में सवार एक दरोगा ,पुलिसकर्मी ,पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।

जिसमें पुलिस कर्मी की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडीकल कालेज रेफर किया गया है । जबकि सरकारी कार चलाने वाले प्राइवेट चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है ।

पुलिसकर्मियों की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है । फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला महोबकंठ थाना से जुड़ा है । जहाँ आज देर रात महोबकंठ थाने की सरकारी कार एक निजी चालक हरप्रसाद यादव के द्वारा चलाई जा रही थी । कल देर रात महोबकंठ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राम सुंदर,सिपाही विक्रम सिंह, पीआरडी जवान भगवती प्रसाद एक प्राइवेट चालक हरप्रसाद के साथ गश्त पर निकले थे ।

थाने की सरकारी कार में सवार सभी पुलिसकर्मी सुबह करीब 3 बजे गश्त के बाद वापस महोबकंठ जा रहे थे । तभी अनियंत्रित पुलिस कार झांसी मिर्जापुर हाइवे -339 के दिदवारा गांव के पास पलट गयी ।

सरेआम 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर सुनार की दुकान में की लाखों की लूट !

इस सड़क हादसे में प्राइवेट कार चालक हरप्रसाद कि मौके पर ही मौत हो गयी है । जबकि कार में सवार दरोगा रामसुंदर,सिपाही विक्रम सिंह,पीआरडी जवान भगवती प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए है ।

प्राइवेट चालक हर प्रसाद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । महोबकंठ थाना प्रभारी विपिन प्रकाश बताते है कि चुनाव ड्यूटी ने स्टाफ के बाहर जाने के कारण चालक हरप्रसाद को कार चलाने के लिए बुलाया गया था और ये हादसा हो गया।

वहीं घायल दरोगा रामसुंदर ने बताया कि गश्त के दौरान एक गाय सामने आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया ।

वहीं दूसरी तरफ मृतक चालक के परिजनों का आरोप है कि महोबकंठ थाने की सरकारी कार को मेरा भतीजा हर प्रसाद काफी दिनों से चला रहा था ।

मगर घटना के समय मेरा भतीजा पुलिस कार नही चला रहा था । महोबकंठ थाना प्रभारी विपिन प्रकाश मेरे भतीजे को कार चलाने के लिए ले गए थे।

बीती देर रात पुलिस गश्त के दौरान मेरा भतीजा भी कार में सवार था । इस सड़क दुर्घटना में मेरे भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी है ।

 

LIVE TV